भिलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास आबंटन किये जाने, नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा, क्षेत्र के वार्ड-17, वसुंधरा नगर में अवस्थित नगर पारा मोहल्ले के 26 परिवारों को उमदा स्थित 252 युनिट ए.एच.पी. आवासों में उनकी स्वेच्छा से स्थानांतरित किया गया निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर के निर्देशानुसार अपने पुराने मकान को छोड कर प्रधानमंत्री आवास योजना में जा रहे परिवारों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने निगम अमले को निर्देश दिये। गौरतलब है कि निगम आयुक्त एवं महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले की उपस्थिति में विगत दिनों इन 26 परिवारों को लॉटरी पद्वती के माध्यम से आवास आबंटन की कार्यवाही की गई थी। शौचालय, सड़क, पानी इत्यादि की व्यवस्था निगम प्रशासन द्वारा उक्त आवासो में की गई है। अपने नये आशियाने में जाने के पश्चात इन परिवारो में हर्षोल्लास का माहौल है। जिसे देख कर उस वार्ड के अन्य परिवार भी जन्माष्टमी त्यौहार के बाद ए.एच.पी. आवास में जाने के लिए तैयार है। इस दौरान निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर सहित सहा. अभियंता डी.के.पाण्डेय वार्ड पार्षद राजेश दाण्डेकर, उप अभियंता विक्टर वर्मा एवं अंकित साहू उपस्थित थे।
71
previous post