105
दक्षिणापथ, दुर्ग ( अशोक अग्रवाल)। दुर्ग विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मातरोडीह में एक नाबालिक लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। उक्त लड़की कक्षा 11 वी की छात्रा है। अभी पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ है, कोटवार को जानकारी दें दिया गया हैं घर में एक बुजुर्ग भर ही हैं।