-पीड़ित पक्ष सामाजिक बंधुओं के साथ आंदोलन का बना रहे हैं रूपरेखा
-मजदूरी कर रहे पति पत्नी को पूर्व कलेक्टर के फार्म हाउस में काम कर रहे मुंशी टामेश्वर तारक दुष्कर्म कर किसी को बताने पर नौकरी से निकाल देने व परिवार को जान सहित मार देने की देता था धमकी
दक्षिणापथ,मगरलोड (टोमन लाल सिन्हा )। धमतरी जिला के विकासखंड मगरलोड के ग्राम राकाडीह स्थित एक रिटायर्ड पूर्व कलेक्टर के फार्म हाउस के मुंशी टामेश्वर तारक पिता गणेश तारक द्वारा काम करने वाली मजदूर महिला के साथ डरा धमका कर नौकरी से निकाल देने व परिवार को जान से मारने धमकी देकर मजदूरी खेती किसानी में काम करने वाली महिला के साथ कई दिनों से फार्म हाउस के कमरा में गलत संबंध स्थापित करता था जिसकी जानकारी उसके पति को मोबाइल के माध्यम से बार-बार फोन करने व पूछने पर अपने पति को अपनी पीड़ा बताया और मगरलोड थाने में पति के साथ आकर 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाया है लेकिन आज तक कार्यवाही कर न्याय की मांग की लेकिन पुलिस अब तक आरोपी की गिरफ्तारी रसूखदार के कर्मचारी होने के कारण मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं मगरलोड पुलिस आरोपी टामेश्वर तारक के खिलाफ 23 जुलाई को अपराध क्रमांक 177/2021 दर्ज कर धारा 376, 506 दर्ज कर आरोपी की एक सप्ताह से आज तक पतासाजी की जा रही है वही पीड़ित पक्ष के संबंधित लोगों ने शीघ्र ही पुलिस से गिरफ्तारी करने की मांग की है आरोपी टामेश्वर तारक नहीं तो आंदोलन करने की रूपरेखा सामाजिक स्तर पर बनाने की जानकारी दी है
थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य – आरोपी की पता साजी की जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा
80