भूमिहीन कृषि मजदूर योजना भूपेश सरकार की बड़ी उपलब्धि-सुचित्रा साहू

by sadmin

दक्षिणापथ, सिकोसा। गुंडरदेही जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीन भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की शुरुआत करने का निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में अब ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे किसान जो भूमिहीन है,उनको आर्थिक रूप से बड़ी मदद मिलेगी।उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन किसानों के लिए वरदान साबित होगा।ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 12लाख भूमिहीन कृषक परिवारों को योजना का लाभ इसी वर्ष से मिलेगा।जिससे उनके जीवन मे खुशहाली आएगी।उन्होंने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने दृढ़ संकल्पित है,इसलिए ऐसी योजनाए बनायीं जा रही हैं,जिससे राज्य का हर निवासी आत्मनिर्भर बन सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में यह योजना राज्य की तीसरी ऐसी महत्वपूर्ण योजना है जिसके जरिये ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को सीधे मदद मिल सकेगी।छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना दो ऐसी योजनाएं हैं जिसकी चर्चा देश दुनिया में हो रही है राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों को फसल विविधीकरण एवम उत्पादन एवम उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आदान सहायता(इनपुट सब्सिडी) के जरिये राशि दे रहे है।किसानो को ऐसी मदद देश की कोई भी सरकार नही कर रही हैं।

Related Articles