दक्षिणापथ, अंडा। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन गुरुवार को दुर्ग जिले के दौरे पर थे जहां वे मुख्यमंत्री के कृषि एवं ग्रामीण सलाहकार प्रदीप शर्मा के साथ गौठानो का निरीक्षण करने निकले थे इसी दौरान ग्राम रिसामा से दुर्ग मार्ग के बीच ग्राम अंडा में भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के निर्देश पर अभिषेक बोरकर के नेतृत्व में युवा नेता दिग्विजय (संजू) सिन्हा के टीम ने अटल चौक अंडा में फटाके एवं आतिशबाजीयों से काफिला रोककर जोरदार स्वागत किया गया।
जिससे गिरीश देवांगन अपने समर्थकों को पाकर अभिभूत हो गए जहां युवा नेता दिग्विजय सिन्हा के निवेदन पर प्रोटोकॉल तोड़कर उनके घर पहुंचे जहां परिवार ने तिलक आरती से स्वागत किया व केक काटकर समर्थकों के बीच जन्मदिन भी मनाया। इस दौरान दुर्ग ग्रामीण के युवा नेता दिग्विजय सिन्हा प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस पुकेश चंद्राकर, जनपद सदस्य मनीष चंद्राकर,देवा श्रीकान्त चंद्राकर,पुष्पकान्त चंद्राकर,मयंक चंद्राकर ,नंद सिन्हा,नवीन चंद्राकर ,बलराम साहू,ओमी सिन्हा, खिलेंद्र ढीमर,तेजेन्द्र चंद्राकर, रितेश चंद्राकर,अजय साहू, किशन,के के चंद्राकर,पुनित चंद्राकर,खिलु यादव,हर्ष साहू, मोनू साहू,गोल्डी,विनोद,दीपक पांडे,ज्वाला सिंग बघेल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।