तोक्यो
भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन तोक्यो ओलिंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में चीनी ताइपे की मुक्केबाज निएन चिन चेन से भिड़ेंगी। निएन चिन चेन वर्ल्ड चैंपियन हैं। लवलीना अगर यह मैच जीत जाती हैं तो वह देश के लिए कम से कम कांस्य पदक सुरक्षित कर लेंगी।
असम की 23 साल की लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से हराया था। नीले कार्नर पर खेलीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए।
निएन चिन चेन से उनका मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। वह विश्व चैंपियन हैं और मौजूदा खेलों में उन्हें चौथी वरीयता दी गई है। इस मुकाबले में जीत से लवलीना का पदक पक्का हो जाएगा। चेन 2019 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं। उन्होंने प्री क्वॉर्टर फाइनल में इटली की एंजेला करिनी को 3-2 से हराया।