55
दक्षिणापथ, दुर्गं । नगर पालिक निगम दुर्गं क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को 6 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा! निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि टीकाकरण की सूची जारी कर दिया गया है! टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से 44 आयु और 45 आयु से अधिक उम्र समूह के व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा! हितग्राही प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगवा सकते हैं! टीकाकरण का लाभ लेने के लिए इन 6 केंद्रों में पहुँचकर टीका लगवा सकते है
महावीर कोविड सेंटर, UPHCधमधा नाका, UPHC पोटियाकला, नवीन प्राथमिक शाला आदित्य नगर,कसारीडीह,साईं मंदिर के सामने और कृष्णा धर्मशाला गंज पारा में टीकाकरण किया जाएगा।