71
दक्षिणापथ, रायपुर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार मानते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की शिक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला ऐतिहासिक है इससे देश व राज्य के हजारों युवाओं को बेहतर अवसर बनेगा व सामाजिक न्याय का एक नया प्रतिमान गढ़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक फैसला है जो आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगा। इस फैसले से देश में हर साल 5500 छात्र लाभान्वित होंगे।