Tokyo Olympics India Results Day 7 LIVE: डेब्यू ओलिंपिक में बॉक्सर सतीश कुमार पदक से एक ‘पंच’ दूर, नजरें अब मैरीकॉम पर, जानें कहां कहां जीता भारत

by sadmin

दक्षिणापथ. नई दिल्ली
तोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत ने अभी तक एक मेडल जीता है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को खेलों के महाकुंभ के पहले दिन ही भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला था। उसके बाद से भारत को ज्यादा उम्मीदें शूटर्स और तीरंदाजों से थी। भारतीय शूटर्स ने हालांकि अभी तक निराश किया है। हालांकि भारतीय महिला बॉक्सर्स और शटलर पीवी सिंधु ने जरूर पदक की उम्मीदें जगाई है।

25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में पांचवें स्थान पर रहीं मनु भाकर

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट के पहले क्वालीफिकेशन राउंड में पांचवें और राही सरनाबोत 25वें स्थान पर रहीं। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद मनु ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में बेहतर फॉर्म में दिखीं और उन्होंने 292 का स्कोर किया।

सर्बिया की जोराना अरुनोविच 296 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं जबकि दूसरे स्थान पर ग्रीस की आना कोराकाकी रहीं जिन्होंने 294 का स्कोर किया। तीसरे नंबर पर बुल्गारिया की एंटोनेटा कोस्टाडिनोवा रहीं जिन्होंने 293 का स्कोर किया।

प्रीसिसन और रेपिड क्वालीफिकेशन के दो राउंड के स्कोर जोड़े जाएंगे और शीर्ष-8 निशानेबाज महिला 25 मीटर के फाइनल में जगह बनाएंगे जो शुक्रवार को होगा। मनु ने जहां इस इवेंट में बेहतर प्रदर्शन किया वहीं राही यहां भी संघर्ष करती दिखीं और पहले क्वालीफिकेशन राउंड में 25वें स्थान पर रहीं।

मुक्केबाजी में सतीश कुमार पदक से एक जीत दूर

सतीश कुमार

भारत के पहले सुपर हैवीवेट (प्लस 91 किलो) मुक्केबाज सतीश कुमार (Boxer Satish Kumar) ने अपने पहले ही खेलों में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों मुक्केबाजों का यह पहला ओलंपिक है। सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4-1 से जीत दर्ज की।

दो बार एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सतीश को ब्राउन के खराब फुटवर्क का फायदा मिला। उन्हें हालांकि मुकाबले में माथे पर खरोंच भी आई।अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं। जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराया।

नौकायन में अर्जुन और अरविंद लाइटवेट डबल स्कल्स में 11वें स्थान पर
भारतीय नौकायन खिलाड़ी अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में 11वें स्थान पर रहे जो इस स्पर्धा में ओलिंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारतीय जोड़ी ने 6 : 29 . 66 का समय निकालकर फाइनल बी में पांचवां स्थान हासिल किया जो पदक का दौर नहीं था। भारतीय जोड़ी कुल 11वें स्थान पर रही। आयरलैंड ने स्वर्ण, जर्मनी ने रजत और इटली ने कांस्य पदक जीता।

तीरंदाजी में अतानु दास तीसरे दौर में पहुंचे

अतानु दास

स्टार तीरंदाज अतानु दास (Atanu Das) दूसरे दौर के बेहद रोमांचक मुकाबले में दो बार ओलिंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया के ओह जिन हयेक को शूट ऑफ में हराकर तोक्यो ओलंपिक की पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाने के सफल रहे।

दास ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 6-5 से जीत दर्ज की। शूटऑफ में लंदन ओलिंपिक खेलों के व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता जिन हयेक ने नौ अंक जुटाए जिसके बाद दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी दास ने 10 अंक पर निशाना साधकर अगले दौर में प्रवेश सुनिश्चित किया।

जिन हयेक मौजूदा खेलों में टीम स्वर्ण पदक जीतने वाली कोरियाई टीम का भी हिस्सा थे। युमेनोशिमा फाइनल फील्ड पर अतनु को हवा से सामंजस्य बैठाने में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन वह अहम समय पर धैर्य बरकार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहे।

दास के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी। उन्होंने अपने से कम रैंकिंग वाले चीनी ताइपे के यू चेंग डेंग पर पहले दौर में 6-4 की जीत दौरान विरोधी खिलाड़ी को वापसी के मौके दिए लेकिन जिन हयेक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। अगले दौर में दास का सामना जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा जो लंदन ओलिंपिक के व्यक्तिगत रजत पदक विजेता हैं।

इससे पहले अतानु ने युमेनोशीमा फाइनल फील्ड पर हुए अपने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में ताइवान के यू चेंग डेंग को 6-4 से हराया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। एक समय दोनों खिलाड़ी 4-4 की बराबरी पर थे लेकिन अंतिम सेट में अतानु ने 26 के मुकाबले 28 अंक लेकर जीत हासिल की।

पुरुष हॉकी टीम ने मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना को हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना (India beat Argentina Men’s Hockey) को हराकर शानदार वापसी की है। वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद मनप्रीत एंड कंपनी ने स्पेन के बाद अर्जेंटीना को 3-1 से शिकस्त दी। पूल ए के ग्रुप मैच में भारत के लिए वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल दागे। अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल मेइको केसेला ने 48वें मिनट में किया।

पीवी सिंधु
रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

छठी वरीय सिंधु ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 41 मिनट चले मुकाबले में मिया को 21-15, 21-13 से हराया। डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है।

भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था। दो व्यक्तिगत ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधु का सामना क्वार्टर फाइनल में जापान की चौथी चरीय अकाने यामागुची और कोरिया की 12वीं वरीय किम गुएन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

Related Articles