गांजा बेचने के फिराक में घुमते युवक को पत्थलगांव पुलिस ने दबोचा

by sadmin

दक्षिणापथ,पत्थलगांव। 28 जुलाई 2021 को पत्थलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम को मोबाइल फोन से सूचना मिली कि बस स्टैण्ड के पास 01 आदमी काला रंग का फूल बांह टी शर्ट पहने अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहक की तलाश में घूम रहा है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तत्काल पत्थलगांव पुलिस टीम द्वारा बस स्टैण्ड पत्थलगांव में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर 01 व्यक्ति काला रंग फूल बांह टी शर्ट पहने दिखा जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम राकेश कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी – शिशु मंदिर के सामने पत्थलगांव का होना बताया । तलाशी लेने पर युवक के पास करीब 300 ग्राम गांजा की पुड़िया मिला जिसे वह बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा था। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी राकेश कुमार से गांजा जप्त कर दिनांक 28-07-2021 के 13:30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतलाल आयाम थाना प्रभारी, तुलसी रात्रे व स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles