55
दक्षिणापथ,दुर्ग। ग्राम सिलघट एवम आसपास के गांव के रहवासियों ने कोरोना में साथ छोड़ गए अपने परिजनों की याद में 300 से अधिक पौधों का रोपण एक ही दिन एक साथ किया। रोपित किये गए सैकड़ों देववृक्ष असमय दुनिया छोड़ गए स्वजनो की यादें प्राणवायु बनकर प्रकृति में सदा जीवंत बहती रहेंगी।
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलघट में टिकरिहा परिवार एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित कोविड- 19 कोरोना महामारी में दिवंगत परिजनों की स्मृति में पिंड दान-तर्पण, गायत्री महायज्ञ,देववृक्षों की स्थापना,प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा में राज्य सभा सांसद छाया वर्मा ,बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, ज.पं.बेरला अध्यक्ष हीरा देवलाल वर्मा शामिल हुए। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की एवं वृक्षारोपण किया।