–भीड़ के बावजूद लोगों को आसानी से लगा वैक्सीन, सेंटर की व्यवस्था को मिल रही है प्रशंसा
दक्षिणापथ, दुर्ग। जिले में 4 दिन बाद कोविड वैक्सीनेशन पुन: शुरू हुआ। फलस्वरुप रविवार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों में लोगों की भारी भीड़ जुटी। यहां युवाओं ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाकर विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशियों का इजहार किया, वहीं महिला व पुरुष भी वैक्सीन लगवाने में कहीं पीछे नहीं रहे। दुर्ग शहर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 19 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों में से एक श्री महावीर केयर सेंटर आजाद हॉस्टल मालवीय नगर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों की सुबह से कतारें लगी रही। जिन्हें बारी-बारी से कोविड वैक्सीन लगा गए। कोविड वैक्सीनेशन के लिए श्री महावीर केयर सेंटर में लोगों के बैठने,आधे घंटे विश्राम,पेयजल के अलावा चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है।
इससे यहां की व्यवस्था को काफी प्रशंसा मिल रही हैं। जिसकी वजह से यह सेंटर कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसलिए अन्य सेंटरों की अपेक्षा श्री महावीर केयर सेंटर में लोग की ज्यादा भीड़ जुट रही है। श्री महावीर केयर सेंटर के संयोजक दिनेश मारोटी ने बताया कि जिला स्वास्थ विभाग द्वारा रविवार को सेंटर को 5 सौ डोज में वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई थी। इन वैक्सीन में कोवीशीलड व कोवैक्सीन शामिल है। इन वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार पूरी व्यवस्था के साथ लगाई गई। श्री महावीर केयर सेंटर में दिनेश मारोटी के अलावा दिलीप मारोटी, उत्तम बरडिया, किशोर कोचर, विमलेश कोचर एवं जैन समाज के अन्य सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिला स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड वैक्सीन खत्म होने की वजह से जिले में पिछले 4 दिनों से वैक्सीनेशन कार्य बंद था। शनिवार को जिले को 25,800 डोज कोकोवीशीलड और 8,400 डोज कोवैक्सीन मिली है। फलस्वरूप रविवार से जिले में वैक्सीनेशन पुन: शुरू किया गया है। यह वैक्सीन सेंटरों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लगाए हैं।