33
दक्षिणापथ,ननकटठी। ग्राम ननकटठीके वैक्सीनेशन सेंटर में आजटीका लगवाने हेतु ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। पहले ग्रामीण टीका लगवाने से डर रहे थे लेकिन अब वेस्वयं उत्साहित होकर टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच रहे हैं। उन्हें अब किसी भी प्रकार का भय एवं भ्रम नहीं है। 17 जुलाई को 110 एवं आज 19 जुलाई को 135 लोगों को टीका लगाया गया।
टीकाकरण को सफल बनाने में शिक्षक संतोष ब्रह्मभट्ट, मोती लाल चौधरी, स्टाफ नर्स बीशैलीदीवान, ललिता ठाकुर, उषा पटेल, चेतना पुलिस रेशमा साहू, रजनी साहू, मितानिन सरिता साहू, देव कुमारी साहू, चितरेखा यादव, मधु साहू, साधना वर्मा, सरपंच सुनीता दुबे, टीकाकरण को सफल बनाने में अपनायोगदान दे रहे हैं।