48
दक्षिणापथ,दुर्ग। बोरई जिला दुर्ग निवासी डॉ कुलदीप नारायण देशमुख (कुंजेश) पुत्र – स्व भीषम लाल देशमुख (पूर्व महामंत्री ,कुर्मी समाज ) का आज दुःखद निधन हो गया है । वे कुछ समय से अस्वस्थ थे । अंतिम संस्कार ग्राम बोरई (दुर्ग) में सोमवार 19 जुलाई को होगा । राजकुमार(बंटी) देशमुख के पिता कुलदीप देशमुख आयुर्वेद विभाग से रिटायर्ड थे व रिटायर्ड शिक्षक श्री रेवेंद्र देशमुख बीसपी में कार्यरत श्केवेन्द्र सुंदर , पत्रकार होमेन्द्र सुंदर , खोमेंद्र सुंदर (सम्पादक रायपुर वेब न्यूज़) के भ्राता थे । स्व कुलदीप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ परलोक गमन कर गए हैं ।