दक्षिणापथ,पत्थलगांव। छग शासन गौ सेवा आयोग ने नवनियुक्त सदस्य शेखर त्रिपाठी को जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की एवं छग शासन में जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का आभार जताया इस दौरान उनके साथ उनके क्षेत्र के दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे जिन्होंने प्रदेश के मुखिया से मुलाकात की । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात के दौरान गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया जहां उन्होंने जिम्मेदारी दिए जाने के बाद क्षेत्र की जनता की तरफ से उन्हें बधाई देते हुए जिम्मेदारी को बखुबी निभाने की बात कही एवं मुख्यमंत्री से क्षेत्र के गौठानो के वृहद उन्नयन के लिए भी मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाते हुए जल्द इस ओर कदम उठाने की बात कही ।
सौजन्य मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि जशपुर क्षेत्र में गौ वंश के उत्पीड़न पर खास ध्यान देने की जरूरत है जहां आए दिन गौ हत्या के मामले सामने आ रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है बीते दिनों बगीचा के भितघरा के ऐसे ही मामले में उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से तुरंत इस संबंध में चर्चा कर उन्हें आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं एवं क्षेत्र में गौ तस्करी एवं इससे जुड़े अपराधों पर भी चर्चा की है । उन्होंने कहा कि गाय को समाज में भगवान का दर्जा दिया गया है ऐसे में गौ माता की रक्षा हमारा मूल कर्तव्य है जिसे निभाने में वे कोई कसर नही छोड़ेंगे श्री त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में गाय से जुड़े अपराधों पर नकेल कसने के लिए कोई कसर नही छोड़ा जाएगा इसके लिए जल्द ही वे जिले के कलेक्टर,, एसपी के साथ बैठक भी करेंगे और पूरे जिले की रिपोर्ट ली जाएगी एवं नई रणनीति के तहत सरकार के मंशानुरूप कार्य किया जाएगा जिस तरह से छग सरकार ने गौ सेवा आयोग में उन्हें कार्य करने का अवसर दिया है तो गौ सेवा उनका मूल कर्तव्य है वहीं क्षेत्र के सभी गौठानो पर भी आवश्यक योजनाएं बनाकर उनके विकास पर भी जोर दिया जाएगा ।
38