स्पा सेंटर की संचालिका सहित चार युवतियों व ग्राहक पर पीटा एक्ट की कार्रवाई

by sadmin

दक्षिणापथ,रायगढ़( सरोज श्रीवास)।कुछ दिन पहले से ही सुर्खियों में प्रदेश के कुछ जिलों एवम महानगरों से युवतियां लाकर उनके अनैतिक व्यापार की खबरें प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हुई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार के अनैतिक कार्यों पर निगाह रखने तथा होटल, लॉज, स्पा सेंटर, पार्लर चेक कर अवगत कराने निर्देशित किया गया था, निर्देशों पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर द्वारा शहर के सभी स्पा सेंटर पार्लर, होटल , लॉज जाकर औचक चेक करना शुरू किये साथ ही अपने मुखबिरों को शहर भीतर ऐसे अनैतिक कार्यों पर शीघ्र सूचना देने निर्देशित किये कि आज शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को शहर के शहीद चौक स्थित लोटस स्पा सेंटर की संचालिका द्वारा बाहर से लड़कियां बुलाकर उनसे अनैतिक कार्य कराने कीर सूचना दी गई । थाना प्रभारी इस सूचना को एसपी एवं एडिशनल एसपी को अवगत कराए । एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा द्वारा आईयूसीएडब्लू एडिशनल एसपी गरिमा द्विवेदी को कोतवाली पुलिस के साथ कार्यवाही करने निर्देशित किये । एएसपी गरिमा द्विवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनीष नागर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा, प्रधान आरक्षक नंदकुमार सारथी, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, महिला आरक्षक अलीशा टोप्पो, आरक्षक उत्तम सारथी, विनोद शर्मा कार्यवाही के लिए रवाना हुए । कार्यवाही के पूर्व एएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पुख्ता करने एक प्वाइंटर नियुक्त कर स्पा सेंटर भेजा गया ।

स्पा सेंटर से प्वाइंटर द्वारा स्पा सेंटर की गतिविधियां संदिग्ध होने की सूचना दी गई, जिस पर एएसपी गरिमा द्विवेदी व कोतवाली की टीम स्पा सेंटर की घेराबंदी कर एकाएक रेड किए । स्पा सेंटर की रिसेप्शनिस्ट हॉल में संचालिका जो सावित्री नगर जूटमिल की रहने वाली है मिली जिसके पास से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं पुलिस को मिली, संचालिका से पूछताछ बाद जब कोतवाली पुलिस स्पा सेंटर के एक कमरे में पहुंची जहां तीन युवतियां व ग्राहक विनोद सोनी मिले । कोतवाली पुलिस को कमरे की जांच में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली, युवतियों से पूछताछ करने पर स्पा सेंटर की संचालिका के कहने पर आना बताई, सभी युवतियां कोलकाता पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई । कोतवाली पुलिस द्वारा कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं नगदी ₹23,000 की विधिवत जब्ती की गई है । कोतवाली पुलिस स्पा सेंटर की संचालिका एवं महिला दलाल तथा देह व्यापार में लिप्त की तीन युवती एवं देह व्यापार में संलिप्त आरोपी युवक(ग्राहक) विनोद सोनी पिता एसआर सोनी उम्र 42 वर्ष निवासी हीरानगर जूटमिल थाना कोतवाली पर धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार अधिनियम (पीटा एक्ट) के तहत कार्यवाही कर रही है ।

      

Related Articles