77
दक्षिणापथ, दुर्ग । महीनों बाद दुर्ग में कोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई दे रही हैं। दुर्ग के डीपरा पारा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कलेकटर ने कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। यह माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन है। एक ही परिवार से पहले 2 और बाद में 2 केस आने के चलते लिया गया निर्णय।