टीचर्स एसोसिएशन ने कहा वेटेज का स्वभाविक अधिकार, प्रावधान बनाकर स्पष्ट आदेश करें शासन…

by sadmin

2 वर्ष से अधिक सेवा का वेटेज नही देना अन्यायपूर्ण वेतन निर्धारण है

टीचर्स एसोसिएशन द्वारा लगातार दिया गया है मांग पत्र
दक्षिणापथ, दुर्ग ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला दुर्ग के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू , विकासखंड अध्यक्ष किशन देशमुख ने शासन से मांग करते हुए कहा है कि दो वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का स्वभाविक अधिकार है, प्रावधान बनाकर स्पष्ट आदेश जारी किया जावे 8 वर्ष की सेवा में व 2 वर्ष की सेवा में अंतर है तो वेतन निर्धारण एक समान कैसे हो सकता है,? पहले भी वेतन निर्धारण के समय वेटेज दिया गया है।14 जुलाई 2021 को उपसंचालक डीपीआई ने आदेश जारी कर नियम में प्रावधान है तो वेटेज देने की कार्यवाही करने को कहा है, यह अस्पष्ट व गुमराह करने वाला आदेश है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा दो वर्ष से अतिरिक्त सेवा हेतु वेटेज (वार्षिक वेतन वृद्धि ) का लाभ देते हुए वेतन निर्धारण करने का मांग पत्र 19 /11/2020 को दिया गया है। डीपीआई के अधिकारी बताएं कि वेटेज का परिभाषा क्या होता है,? जब सेवा में अंतर है तो उसी अंतर को वेटेज देकर ही वेतन निर्धारण किया जाता है।
8 वर्ष की जगह 2 वर्ष में संविलियन का निर्णय सरकार ने लिया, जो वेतन 8 वर्ष में निर्धारण किया गया वही वेतन 2 वर्ष में निर्धारण होगा, तो जिनकी सेवा दो वर्ष से अधिक है उन्हें प्रति वर्ष का एक वेटेज इंक्रीमेंट के रूप में जोड़कर देने का स्पष्ट नियम व प्रावधान बनाकर शासन सभी डीईओ को आदेश जारी करे।
उपाध्यक्ष – श्रीमति सीमा वर्मा , गोवर्धन चंद्रवंशी , सचिव – महेश चंद्राकर , कोशाधय्क्ष – राजेश चंद्राकर , संयोजक- धनराज डाहरे , श्रीमती खेमलाता गोवास्मी , मिडिया प्रभारी – उमाशंकर साहू , चंद्रहास साहू , महासचिव -नारद साहू , रोमन देशमुख , रमेश मढ़रिया , महामंत्री – रोहित देशमुख , रघुनाथ देशमुख , सतीश यादव , सहसचिव – पंचराम देवांगन, लोमान ठाकुर ,गौकरन टंडन , संघठन मंत्री – टिकेन्द्र चंद्राकर , मोती लाल चौधरी , रोहित साहू , संगठन मंत्री – संजय सिन्हा , रोहित ठाकुर , गोपेन्द्र टंडन , प्रचार सचिव – पारस रात्रे , भुनेश्वर कन्वाड़े , गिरीश वर्मा , संयुक्त सचिव – तुमन साहू , योगेश कुमार वर्मा महिला मोर्चा के विकास खंड प्रभारी – चम्पा नानक , किरण तिवारी, उपाध्यक्ष – धनेश्वरी देशमुख, विनीता दुबे, सुमन पाण्डेय, महासचिव- सारागनी शर्मा, कल्पना मेश्राम , अनामिका श्रीवास्वस्त्व , महामंत्री – सपना गोस्वामी, कमलेश साहू , आशाराम टेके सहसचिव – हेमाचंद्रवंशी, पिंगला देशमुख, वर्षा देवांगन , संगठन मंत्री – बिंदिया गबेल, राखी देवांगन, ऋतू मिश्रा, संगठन सचिव – संगीता निर्मलकर, धर्मवती वर्मा, प्रचार सचिव – ज्योतिलक्ष्मी साहू, कमलेश्वरी भिमरे, संयुक्त सचिव – प्रेमलता योगी, सुधा चेलक, ज्योति देशमुख ने कहा है कि 2 वर्ष में संविलियन के निर्णय के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि शिक्षको के जरूरी है, अतिरिक्त वेतनवृद्धि नही दिए जाने से 2 वर्ष से अधिक सेवा का कोई वित्तीय लाभ नही होना अन्यायपूर्ण वेतन निर्धारण है।

Related Articles