बड़ी खबर : अमलेश्वर क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही….

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग । पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में अमलेश्वर क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए अल सुबह टीम बनाकर अलग अलग
गांव में 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अवैध शराब बेचते 9 आरोपी बड़ी मात्रा में शराब सहित गिरफ्तार किये गए। लगातार कार्यवाही कर जमराव, सांकरा, कापसी जामगांव एम से आरोपी किये गए गिरफ्तार। 9 आरोपियों से कुल 188 पौव्वा शराब की गई जब्त। आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत 5, आबकारी एक्ट 34 (1) के तहत 3, आबकारी एक्ट 36 (C) के तहत 1सहित कुल 9 पर कार्यवाही की गई।
केस 1
आरोपी राजकुमार सोनकर,
जब्त माल – 32 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 310 रुपए जप्त किया गया। घटनास्थल – ग्राम जमराव।धारा 34 (2) आबकारी एक्ट
केस 2
आरोपी – राधेश्याम निषाद,
जब्त माल – 36 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 520 रुपए जप्त किया गया। घटनास्थल – ग्राम जमराव। धारा 34 (2) आबकारी एक्ट
केस 3
आरोपी शत्रुघन कुर्रे पिता गणेश राम कुर्रे 40 वर्ष पाहन्दा,
जब्त माल – 32 पौव्वा, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

केस 4
दुर्गेश कुमार पारधी पिता शिवकुमार 23 वर्ष सांकरा,
जब्त माल – 31 पौव्वा,
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट
केस 5
आरोपी – राजा यदु पिता ललित यदु 21 वर्ष खम्हरिया,
जब्त माल – 34 पौव्वा, धारा 34 (2) आबक़ारी एक्ट
केस 6
आरोपी राजकुंआर लहरे पिता बिसहत लहरे 27 वर्ष कापसी,
जब्त माल – 7 पौव्व शराब,
धारा 34 (1) आबकारी एक्ट
केस 7
आरोपी – राजेश पारधी पिता मानदास 45 वर्ष सांकरा ,
जब्त माल – 7 पौव्वा, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट
केस 8
आरोपी दल्लू पारधी पिता जनकु पारधी 32 वर्ष सांकरा,
जब्त माल 9 पौव्वा, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट
केस 9
आरोपी पप्पू ठाकुर पिता दुलार सिंह ठाकुर ,घटनास्थल – ठाकुर होटल में बैठा कर शराब पिलाना, धारा 36 (C) आबकारी एक्ट

Related Articles