टोमन लाल सिन्हा
दक्षिणापथ, मगरलोड ( टोमन लाल सिन्हा ) । जिला धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के सख्त निर्देश पर मगरलोड पुलिस द्वारा बुधवार को दोपहर मुखबिर की सूचना पर मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य के कुशल रणनीति से मुख्य आरोपी निगरानी बदमाश बरौडा राजिम निवासी नेतराम पिता गोविंद घृतलहरे 30 वर्ष के साथ उध्दो राम पिता भोजराम बघेल 32 वर्ष लक्ष्मी नारायण पिता ईश्वर बघेल उम्र 30 वर्ष सिर्री खुर्द थाना फिंगेश्वर को रंगे हाथ मगरलोड सद्भावना भवन के पीछे एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 0583 में सवार तीनों को 4 किलो गांजा के साथ पुलिस घेराबंदी कर पकड़ा । पुलिस के पुछने पर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक देखना बताया गया। मगरलोड थाना में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 165/21 दर्ज कर धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। गांजा तस्कर एक 1 किलो वजन के 4 पैकेट में रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे इस कार्रवाई में विशेष रूप से पुलिस जवान चंद्रहास मनहरे का विशेष योगदान रहा गांजा तस्कर से एक्टिवा गाड़ी भी जब्ती की गई मगरलोड मे लगातार कई दिनों से गांजा की बिक्री गली मोहल्लों में हो रहा है।
मगरलोड मुख्यालय सहित क्षेत्र के गांजा बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने लगातार इस पर कार्रवाई करने की बात कही।