दक्षिणापथ, कवर्धा। आज सुबह घटना मोटरसाइकिल में सवार होकर पति पत्नी और दो बच्चे मध्य प्रदेश जा रहे थे इसी दौरान पोलमी नाका के पास एक तेज रफ्तार से चल रही अनियंत्रित मेटाडोर की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है। पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें कुकदुर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे संजय यादव 40 वर्षीय मोटरसाइकिल से अपने पुत्र रविकांत जो 6 वर्ष का है इसके साथ अपने पत्नी और लगभग 1 साल की बच्ची के साथ पत्नी के मायके ताई तिरनी से अपने घर मध्यप्रदेश के जलदा गांव ले जा रहा था,अभी पोलमी नाका के पास ही पहुँचे थे तभी एक तेज रफ्तार मेटाडोर के साथ भिड़ंत हो गई।इस जबरदस्त टक्कर में संजय यादव और बेटे रविकांत की मौके पर ही मौत हो गई, पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें 108 के माध्यम से कुकदूर अस्पताल ले जाया गया है,जहां इनका चल रहा है। घटना की जानकारी कुकदूर थाने मे दी गयी है।पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
51