दक्षिणापथ, दुर्ग। अंग्रेजी शराब का सेवन करने वालो के हित मे केंद्र सरकार एक अभियान चलाने जा रही है। इसके तहत शराब सेवन की हानि, लाभ, सेवन का मात्रा, किस तरह पिये, कितना पिये, शरीर को होने वाले नुकसान , शराब की आदत से छुटकारा के उपाय जैसी जानकारियां पियक्कड़ों को दी जाएगी। अगर आप भी बियर, व्हिस्की, वोडका यह अन्य किसी भी तरह के अल्कोहाल का सेवन करते है तो आपके लिए बड़ी खबर है। इस संबंध में आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है। दरअसल सीईएसआरएसी ने नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के साथ मिलकर शराब के सुरक्षित और जिम्मेदारी से सेवन के लिए एक उपभोक्ता सशक्तीकरण अभियान शुरू किया है।
देखा जाता है कि अक्सर लोग बडी मात्रा में सस्ती शराब का सेवन कर जान गवां देते है। यह समाज के लिए हमेशा चिंता का सबब रहा है। चाह कर भी कई लोग शराब नही छोड़ पाते। इसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।
सरकार ने समाज की इस पीड़ा को समझते हुए, शराब से पीड़ित लोगों को मदद देने का अभियान आरम्भ किया है। आगामी समय मे छत्तीसगढ़ में भी इसका फायदा देखने को मिलेगा।
44