पार्षद अरुण सिंह की उपस्थिति में किया गया वृक्षारोपण
दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ जिला दुर्ग की रायपुर नाका स्थित मुक्तिधाम में आवश्यक बैठक रखी गई थी। बैठक में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अरूण सिंह के अतिथि के रूप में उनका पुष्पहार से संघ की ओर से स्वागत किया गया। तदपश्चात मुक्तिधाम में पार्षद अरूण सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम करवाया गया।
इस कार्यक्रम के फलस्वरूप संघ के पदाधिकारियों ने संघ के स्थाई कार्यालय के अलावा कलाकारों की कई समस्याओं के साथ ही साथ मूक्तिधाम के जंगल झाड़ियों को साफ कर श्रमदान देने व संघ के कलाकारों द्वारा पेन्टिग द्वारा सौन्दर्यीकरण करने की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ द्वारा उक्त मुक्तिधाम को गोद लेने की पेशकश की गई । जिस पर पार्षद अरुण सिंह द्वारा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। ज्ञात हो इससे पहले संघ द्वारा दुर्ग, महमरा घाट के मंदिरों, अग्रसेन चौक, रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग कोतवाली पुलिस थाना, रायपुर स्थित कौशल्या देवी मंदिर का सौन्दरीकरण एवं शिक्षाप्रद अनमोल वचन लिखकर कोरोना बीमारी से सुरक्षित रहने हेतु पेंटिंग द्वारा जनहित के कई श्लोगन संदेश दिया गया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य रूप से प्रदेश संरक्षक बाबा भैय्या, प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष बाबा सिन्हा, दुर्ग जिला संरक्षक रमन गौतम, उपाध्यक्ष घनश्याम साहू, सचिव विजय विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष विनय ताम्रकार, मीडिया प्रभारी महेश राव के अलावा प्रदेश स्तर के अनेक पदाधिकारी व कलाकार सदस्य उपस्थित थे।