पौनी पसारी योजना के तहत पसरा आबंटन, पंजीयन के लिए निगम ने मंगाया आवेदन ….

by sadmin

-लॉटरी के माध्यम से होगा नि:शुल्क आंबटन
दक्षिणापथ, दुर्ग।
आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर निगम द्वारा पौनी पसारी योजना के तहत विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करने वालों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें मुख्य रुप से दुर्ग नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत अपने परम्परागत व्यवसाय करने वाले,उनको पौनी पसारी के तहत पसरा हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। जैसे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार, धुलाई, धोबी, जूता बनाने वाले मोची, लकड़ी का काम बढाई, पशुओं का चारा,सब्जी उत्पादन, कपड़े बुनना, कपड़े सिलाई दर्जी, कंबल बनाना, मूर्तिया बनाना, फूल का व्यवसाय, पूजा सामग्री बनाना, बांस की टोकरी का व्यवसाय, नाई सेलून, विनिमार्ण मैट, चटाई बनाने कार्य, सौंदर्य सामग्री मनिहारी, लोहे से संबंधित कार्य लोहार, दोना पत्तल, चाय पकोड़े दुकान, दूध के उत्पाद, डेलीनीड्स के अलावा गोदना, टेटू, बनाने वाले समेत अन्य प्रकार के जो परम्परागत व्यवसाय करते है। राज्य शासन की महती योजना पौनी पसारी योजना के अंतर्गत निगम क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर गायत्री मंदिर वार्ड 25 एवं महिला समृद्धि बाजार के पास में निर्मित शेड चबूतरा में इनका व्यवस्थापन किया जाना है। जिसके लिए निगम द्वारा इच्छुक व्यक्तियो से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। जिसमे निगम सीमा अंतर्गत क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले व्यक्ति सादे कागज में अपना आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड व राशन कार्ड की छायाप्रति संग्लन कर कार्यालयीन समय मे बाजार विभाग नगर निगम में 25 जुलाई तक जमा कर सकते है। पंजीयन हेतु आवेदन जमा होने के उपरांत लॉटरी के माध्यम से नि:शुल्क पसरा का आवंटन किया जाएगा।

Related Articles