दक्षिणापथ, दुर्ग । क्रिएटिव इंटरटेनमेंट के बैनर तले डायरेक्टर उत्कर्ष श्रीवास्तव के निर्देशन में बने डांस कवर एलबम “हुस्न है सुहाना” का स्क्रीनिंग 10 जुलाई को #फेसबुक #यू ट्यूब के चैनल cg utsav official चैनल में देख सकते है और #इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया। इस एलबम में कुल तीन गानों के डांस लांच किए गए जिसे सुपरस्टार गोविंदा को ट्रीब्यूट किया गया है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम दुर्ग के सभापति राजेश यादव विशेष अतिथि लायंस क्लब सुवर्णा के फाउंडर चेयर पर्सन डॉअर्चना शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के श्रीमती नीलू ठाकुर , कायस्थ समाज दुर्ग के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव व छतीसगढ़ी फ़िल्म राजा छत्तीसगढ़ीया के डायरेक्टर उत्तम तिवारी ने बधाई देकर पोस्टर रिलीज किया । मुख्य किरदार व एलबम के नायक उत्सव श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर नायिका लीशा राजपूत ,श्रेया राजपूत ,रोमा मंडल को सभी अतिथियों ने बधाई देकर उत्साहवर्धन किया प्रोड्यूसर श्रीमती कांमिनी श्रीवास्तव, जया भारद्वाज राजदीप, आशा मोनी , सुदीप व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन अल्बम के आर्ट डायरेक्टर अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया एवम आभार उत्कर्ष श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
31