आंगनबाड़ी केन्द्र को रंग-बिरंगे गुब्बारों एवं रंगोली से सजाया गया था इस वजन त्यौहार में…

by sadmin

दक्षिणापथ,गुणडरदेही (राजुमिश्रा) । शुक्रवार को ग्राम खल्लारी में उल्लास एवं उत्साह के साथ वजन त्यौहार मनाया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र को रंग-बिरंगे गुब्बारों एवं रंगोली से सजाया गया था इस वजन त्यौहार पर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का वजन किया गया वहीं 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी करया। जनपद अध्यक्ष सुचित्रासाहु ने ग्रामीणों से आग्रह किया है गूण्डरदेही ब्लॉक मे 16 जुलाई तक शासन द्वारा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित वजन त्यौहार में 5 वर्ष से केआयु के बच्चों को वजन कराये। बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना आवश्यक है।

वजन कराने से बच्चों के विकास की सही जानकारी मिलेगी। उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि बच्चों के सुपोषण पर विशेष ध्यान दें और उन्हें दिन में 4 वक्त पौष्टिक आहार दें। उन्होंने सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर वजन त्यौहार में शामिल होने का आग्रह किया है। ग्राम पचायत खल्लारी मे वजन त्योहार मे पहुचे सुचित्रा साहुं ने कहा है कि वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जाएगा। 11 से 18 वर्ष के सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करना हैइस अवसर पर सरपंच हितेश साहु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फलेश ठाकुर ग्रामीण,पालकगण उपस्थित थे।

Related Articles