दक्षिणापथ, अंडा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्य छात्रवृति परीक्षा सत्र 2020-2021 में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंडा के छात्र देव कुमार सेन और वोजल बंजारे का नाम चयन हुआ है। इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय की प्रधानपाठिका श्रीमती विजयलक्ष्मी राव का बेहद सराहनीय योगदान रहता है.शिक्षिका राव मैडम के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष लगातार बच्चों का चयन होते आ रहा है।
यह बताना भी जरूरी है कि राव मैडम अपने स्वयं की राशि से पुस्तकें खरीदकर देती हैं.और शाला लगने के एक घंटे पूर्व बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कराती हैं और नि:शुल्क पुस्तकें प्रदान करती हैं.उनकी मेहनत रंग ला रही हैऔर प्रतिवर्ष यहां के बच्चों का छात्रवृती के लिये चयन हो रहा है.इस वर्ष कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार आनलाईन क्लास द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन करती रही हैं.छात्रों के चयन से समस्त शाला परिवार मे हर्ष का माहौल है।