दक्षिणापथ, दुर्ग। नया बस स्टैंड में शुक्रवार की दोपहर एक बुजुर्ग लूट की वारदात का शिकार हो गया। पीडि़त बुजुर्ग तेजराम साहू 70 वर्ष राजनांदगांव का निवासी है। वह पदमनाभपुर स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा से 80 हजार रूपए निकालकर घर वापसी के लिए नया बस स्टैंड पहुंचा था, तब बाइक सवार नकाबपोश एक अज्ञात युवक ने बुजुर्ग के 80 हजार रूपए लूट कर फरार हो गया। घटना की खबर पर हरकत में आई पुलिस ने सभी पुलिस मोर्चा प्वाइंटों के अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर कड़ी नाकेबंदी की, लेकिन लुटेरा पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल अज्ञात युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का अपराध दर्ज कर मामले को जांच पर लिया है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि बस स्टैंड में एक बुजुर्ग के साथ लूट की घटना सामने आई है। संभवत: बाइक सवार नकाबपोश अज्ञात युवक द्वारा बुजुर्ग पर इलाहाबाद बैंक पदमनाभपुर से नजर रखी गई थी और नया बस स्टैंड में मौका देखकर लूट की घटना को अंजाम दी गई है। पीडि़त बुजुर्ग द्वारा नकाबपोश युवक का हुलिया बताया गया है। जिसके आधार पर युवक की गिरफ्तारी के लिए शहर में कड़ी नाकेबंदी की गई है। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस की सक्रियता से लुटेरा युवक जल्द पकड़ा जाएगा।