दक्षिणापथ, दुर्ग। ( गुलाब देशमुख)। ग्राम थनौद में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार मनाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोरी बालिकाओं के वजन, हीमोग्लोबिन, सिकलिंग ,BMI जांच किया गया, ग्राम के समस्त आंगनवाड़ी केंद्र से कार्यकर्ताओ ने तथा स्वास्थ्य विभाग के लैब तकनीशियन सी के चंद्राकर एवम् RHO आशीष राजपूत ने अपनी सेवाएं दी।
वहीं ग्राम के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा खरे, सावित्री सिन्हा, धनेश्वरी देशमुख, संध्या गायकवाड़, इश्वरी देशलहरे व सहायिका अंबिका पारधी, चंद्रिका देशलहरे, धनेश्वरी देशमुख, उषा निषाद व झोला से तारनी देशमुख,सतरूपा मंडावी, तिरगा से टूमेश्चरी, नेहा तिवारी, अंजोरा से प्रमिला देशमुख विजयलक्ष्मी, अरुणा सोनी सरोजिनी सोनी का अहम योगदान रहा।वजन त्यौहार के दौरान जनपद सदस्य श्री हरेंद्रदेव धृतलहरे जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ एवम ग्राम पंचायत सरपंच जागेश्वरी गौतम, उप सरपंच व सचिव नेवेंद्र यादव सहित थनौद के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।