–चोरी के 5 मोबाइल बरामद, घटना में प्रयुक्त आरी-पत्ती, ब्लेड व साइकिल किया गया जप्त
दक्षिणापथ, मगरलोड ( टोमन लाल सिन्हा )। जिला धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने, सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सख्त निर्देश दिया गया है।
थाना मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चर्रा निवासी प्रार्थी अनूप चंद देवांगन ने 25 मार्च 2021 को दोपहर थाना मगरलोड उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 मार्च 2021 की दरमियानी रात्रि उसकी ग्राम मेघा स्थित सुरेश मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान अंदर घुसकर एक लावा कंपनी का मोबाइल, 8 नग रिपेयरिंग हेतु आए मोबाइल व गल्ले में रखे नकदी रकम 4000/- एवं समूह का 27300/- जुमला कीमती 36100/- को चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरुका की पतासाजी की जा रही थी। साथ ही साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर विश्लेषण किया गया। उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना पर तीनों नाबालिक बालकों को उनके परिजनों के समक्ष पूछताछ किया गया। नाबालिक बालकों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए चुराए गए मोबाइल एवं नकदी रकम को आपस में बंटवारा करना बताया तथा बंटवारे में मिले पैसे खाने पीने में खर्च हो जाना बताकर चुराये गये मोबाइल को बिक्री करने के उद्देश्य से अपने पास छुपाकर रखना स्वीकार किया तथा अपने अपने घर से निकालकर पेश करने पर 5 नग टच स्क्रीन मोबाइल गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त आरी-पत्ती, ब्लेड व साइकिल भी जप्त किया गया है।
तीनों अपचारी बालकों के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर किशोर न्याय विधि के अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तीनों अपचारी बालकों को ज्युडिशिल रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस प्रकार थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक पवन चंद्राकर एवं आरक्षक गजानंद साहू द्वारा चोरी गए मोबाइल अपचारी बालको से बरामद करने में सफलता अर्जित किया गया है। मोबाइल चोरी किए गए तीनो अपचारी बालक मगरलोड से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव का बताया जा रहा है।