दक्षिणापथ, गुंडरदेही (राजु मिश्रा) । भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री प्रमोद जैन जिला के उपाध्यक्ष ठाकुर राम चंद्राकर मंडल के महामंत्री थान सिंह मंडावी सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू सेवा सहकारी समिति के रजौली के अध्यक्ष देवनारायण सिन्हा कसोदा के अध्यक्ष नेमीचंद साहू हल्दी सेवा सकारी समिति के अध्यक्ष हरदेव सरवा ढाल सिंह एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आज अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल को किसानों के ज्वलंत समस्या को लेकर के ज्ञापन सौंपा है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है 10, 15 दिन किसानों को भटकना पड़ रहा है। किसानों की समस्या को लेकर आज सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष गणों ने मांग रखी है की शासन अति शीघ्र सभी सेवा सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध कराएं जिससे कि किसानों को सुविधा प्राप्त हो सके, साथ ही ग्राम तिलोदा के गौठान में गोबर खरीदी में अन्नमित्ता की जांच की मांग भी ग्राम वासियों एवं तीलोदा के वरिष्ठ नेता ठाकुर राम चंद्राकर ने बताया करीब 65000 किलो गोबर जिसकी रकम ₹113000 होता है उसका घोटाला किया गया है। जिसकी जांच की मांग की गई है साथ सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर दोषियों के उपर कारवाही की माग की है।
48