दक्षिणापथ, दुर्ग । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी,दुर्ग के व्दारा दुर्ग शहर के विधायक,केबिनेट मंत्री अरूण वोरा व जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आर.एन.वर्मा की विशेष उपस्थिति में, मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के विरोध में मंगलवार को पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस, दाल,तेल अन्य घरेलू खाद्य पदार्थ आवष्यक सामानों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि के विरोध में पटेल चौक पेट्रोल पंप के पास, विरोध प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें 4 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर विरोध जताया। अपने संबोधन में वेयर हाउस कारपोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष विधायक अरूण वोरा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पेट्रोल को 100 के पार पहुंचाया बीजेपी सरकार ने पिछले 7 साल में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में बार बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रिकार्ड स्तर पर पहुंचा दिया है।
इस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रूपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रूप्ये प्रति लीटर होने के कगार पर है। आज गैस सिलेण्डर खाद्य तेल, दाल एवं अन्य घरेलू सामान सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में लगातार भारी वृद्धि होने से आम आदमी का जीवन मुश्किल में है, देश की भोली भाली जनता को ठगने का काम केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा ऐसी कोई नीतियां नहीं जिससे आमजनता को सीधा लाभ पहुंच सकें।सभा को संदीप श्रीवास्तव, मदन जैन पार्षद, भोला महोबिया, कमल रुंगटा सत्यनारायण शेंगर, प्रवक्ता नासिर खोखर, कौशल किशोर सिंह, रामरतन जलतारे,अबरार पुंवार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद व आभार प्रदर्षन प्रभारी फतेह सिंह भाटिया ने किया। कार्यक्रम में सभापति राजेश यादव,राधेश्याम शर्मा,पार्षद सत्यवती वर्मा,अब्दुल गनी,नजहत परवीन,श्रद्धा सोनी,मनदीप भाटिया,पूर्व पार्षद शकुन ढीमर,राजकुमार वर्मा,अशोक मेहरा,भुनेश्वरी रानी,एल्डरमैन जगमोहन ढीमर,पाशी अली,हाजी इस्माइल चौहान,मीना मानिकपुरी,शबाना निशा रानी,राहुल अग्रवाल,चंद्रशेखर पारख,सुमित शर्मा,पार्वती शेंडे,चन्ने भाटिया,अजय शर्मा, भूपेंद्र भीम सेन,नईम चौधरी,रफीक खान ,विशाल महानंद,सलमा बेगम, आनंद श्रीवास्तव,शेखर साहू,अकरम सौदागर,मुकेश राठी,लकी नागेश,पुष्पा राजपूत ,कल्पना सोनी,गणेश सोनी ,अंजना बरेकर,पदमा राजपूत,अली असगर,भुनेश्वरी कुलदीप,निखिल खिचरिया,समयलाल साहू,राजेश वाडियलकर,अमीन अहमद,बिन्दु राजपूत सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।