दक्षिणापथ, सोरिदभाट / धमतरी । शाला बंद की स्थिति में प्राथमिक शाला सोरिद भाट धमतरी में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है । मोहल्ला क्लास लगाने के पूर्व प्रधान पाठक तोरनलाल साहू ने शाला प्रबंधन समिति की बैठक (कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ) आयोजित किया जिसमे शिक्षकगण भी शामिल हुए और मोहल्ला क्लास हेतु स्थान,बच्चो को भेजने हेतु सहमति व अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई और स्थलों का मुआयना किया गया। संतुष्ट होने पर मोहल्ला क्लास की सहमति जताई गई।
शिक्षकों द्वारा पालकों के घर जाकर मोहल्ला क्लास की जानकारी दी गई और सहमति प्राप्त की गई। मोहल्ला क्लास के प्रथम दिवस पर बच्चो का गुलाल लगाकर और पेन बांटकर स्वागत किया गया। सभी बच्चे आनंदित नजर आ रहे थे। सभी बच्चो को कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी गई मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने संबधी जानकारी बच्चो को दी गई। मोहल्ला क्लास का संचालन 2 अलग अलग जगहों में किया जा रहा जिसमे रोस्टर अनुसार कक्षा 1, 2 व 3 का संचालन शहीद कला मंच शंकर नगर जोधापूर में शिक्षक परमेश्वर साहू, श्रीमती अमिता यदु व श्रीमती वीना साहू द्वारा किया जा रहा इसी प्रकार सामुदायिक भवन जोधापुर में कक्षा 4 और 5 का संचालन शिक्षक ज्ञानेंद्र गुप्ता व श्रीमती शारदा साहू द्वारा किया जा रहा। शिक्षक परमेश्वर साहू ने बताया कि प्राथमिक शाला सोरिदभाट में बच्चो की कुल दर्ज संख्या 123 है जिसमे से 100 से अधिक बच्चे अभी मोहल्ला क्लास में रोटेशन अनुसार जुड़ चुके है और मास्क लगाकर आते है। बाकी बचे बच्चो और उनके पालकों से भी शिक्षक लगातार संपर्क बनाए हुए है और जल्द ही उन बच्चो की भी मोहल्ला क्लास से जुड़ने की उम्मीद जताई है।

Related Articles