प्रशांत कुमार क्षीर सागर. दक्षिणापथ। छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के रंग जल्द ही प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बुढ़ा तालाब के निकट कोविड नियमो के तहत सादे समारोह में छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के रंग का प्रमोशन और पोस्टर रिलीज किया गया। जिसमें इस फिल्म यूनिट के निर्माता, प्रोडक्शन और कलाकार तथा सीमित संख्या में आमंत्रित अतिथियों के उपस्थिति में यह आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ट आमंत्रित अतिथि सीनियर वॉइस प्रेजिडेंट प्रकाश इंडस्ट्री रायपुर रविन्द्र सिंह, अमित सिंह, सत्येंद्र गौतम, राजेश सिंह, जयंत सिंह, जे.पी सिंह, धर्मेंद्र सेंगर, प्रकाश कर्चुली, मुकेश सेंगर, सरोज सिंह, संतोष सिंह के द्वारा कलाकारो और फि़ल्म यूनिट के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अन्य आमंत्रित अतिथि में शंकर सिंह बिसेन, योगेश बिसेन, अजित सिंह, श्रीमती रोसमीना कुजूर, अमोल सिंह, विनोद जैन, चेतन सोलंकी प्रशांत क्षीरसागर जी मौजूद थे।
इस फिल्म के प्रमोशन वीडियो को थोड़ी देर देखे और फि़ल्म निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई।
फिल्म मया के रंग के कलाकार
इस फि़ल्म के निर्माण में मुख्यत: अजंली-अजय सिंह, अतुल सिंह ठाकुर, कविता-ललित कुंडे, धीरज बिसेन और आदित्य सिंह बिसेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फि़ल्म के मुख्य कलाकारों में रियाज़ खान,रिहान, दिया वर्मा, धर्मेंद्र चौबे, सरला सेन, विनायक अग्रवाल, निशांत बजाड़, शमशीर सिवानी, ट्विंकल साहू, अर्चना पिपरिया, जी डी बंजारे और अन्य सहयोगी कलाकार है।
फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में ट्रिनिटी लैब, अप्रितम स्टूडियो, संगीतकार लुकेश ठाकुर, राहुल, अमित टंडन, अमन पंडित, राधे, संजू यादव और अन्य का सहयोग रहा है। फि़ल्म के प्रोडक्शन हेड अमित डड़सेना और फि़ल्म के निर्देशक ओम चौधरी है। मुख्यत: छत्तीसगढ़ी भाषा की यह फि़ल्म जल्दी ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगी।
फिल्म मया के रंग का पोस्टर लांच होने पर स्टार कास्ट और टीम फिल्म एनालिस प्रशंसक प्रशांत कुमार क्षीर सागर, नरेंद्र पंछ, ब्रह्मानंद राव, मोहित कुमार, राहुल गुप्ता, ललित सिन्हा, शिव कुमार सोनी, ईश्वर लाल, मोहित यादव, ज्योति बाग, बलराम निषाद छत्तीसगढ़ कलाकार संघ बधाई शुभकामना दी।