सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया वृक्षारोपण

by sadmin

-पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी – जितेंद्र वर्मा

दक्षिणापथ,पाटन । पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जीवनदायिनी है। इसलिए वृक्षारोपण जरूरी है। हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना जरूरी है कि हर शुभ अवसर पर एक पौधा जरूर लगाए। इसी कड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर पाटन में आज वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रुप से सरस्वती शिशु मंदिर पाटन के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थाई सचिव जितेंद्र वर्मा, नगर पंचायत पाटन के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार भाले ,पाटन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाटन विकास खंड के कार्यवाह दीपक सावर्णी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बाल प्रमुख छगेन्द्र चक्रधारी ,आचार्य बिशेषर कन्नौजे शिशु मंदिर की प्रधान पाठिका मनीषा साहू एवं श्रीमती यामिनी वर्मा वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।शिशु मंदिर के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दुनिया में सबसे कीमती कोई चीज है तो वह है जीवन । पेड़, पौधा ,पशु ,पक्षी ,जीव और जंतु सभी के लिए जीवन सबसे महत्वपूर्ण है । किसी भी के जीवन के लिए कोई सबसे महत्वपूर्ण चीज है तो है ऑक्सीजन ।बिना ऑक्सीजन के दुनिया में कोई भी जीवित नहीं रह सकता। जीवन के लिए मूल्यवान चीज है वो है ऑक्सीजन। बिना ऑक्सीजन के जीवन की परिकल्पना नही कर सकते। अभी हम सभी दुनिया के लोग वैश्विक महामारी कॅरोना काल में देखे हैं कि ऑक्सीजन की कमी के चलते बहुत से लोग मौत के मुंह में समा गए। डॉक्टरों और और वैज्ञानिको ने काफी मेहनत की लेकिन ऑक्सीजन कमी के चलते कई युवा पीढ़ी के और पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने वाले लोग भी कालकवलित हो गए।जिससे हमने अपने बहुमूल्य लोगो को खोया है। ऐसे समय में हम सबका नैतिक कर्तव्य बनता है कि खेत ,खलिहान , मैदान ,घर और घर के छज्जा हो या फिर जहां कहीं भी हमको खाली जगह मिलता है वहां अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करे।जिससे प्रकृति का संतुलन सदैव बना रहे।

Related Articles