-24 नग टीना चादर पुलिस ने किया बरामद अनुमानित लागत 25000
दक्षिणापथ,मगरलोड (टोमन लाल सिन्हा)। विकासखंड मगरलोड के गौरव ग्राम मेघा में मातृत्व राइस मिल में 1 जुलाई को रात्रि 11 बजे राइस मिल की दीवार को फांद कर अंदर प्रवेश किया और राइस मिल में लगाए गए 24 नग टीना चादर को चोरी किया गया।
जिसकी अनुमानित लागत 25000 बताई जा रही है पुलिस 2 दिन से पता तलाश कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने पर टीना चादर चोरी करना महेश पिता बीरू पटेल 22 वर्ष नीरज निषाद पिता विष्णु निषाद 20 वर्ष योगेश्वर पिता पालु सतनामी 18 वर्ष सालिकराम पिता चेतन पटेल 20 वर्ष मेघा निवासियों ने स्वीकार किया।
पुलिस मेघा से 24 नग टीना चादर बरामद कर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 148/21 धारा 457, 380 (34) आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी लोग नशा के कुछ आदि हैं।