कलेक्टर से मुलाकात करके जशपुर जिले के भौगोलिक पृष्ठभूमि के बारे में भी जानकारी ली
दक्षिणापथ,पत्थलगांव। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया और कलेक्टर महादेव कावरे से उनके कक्ष में मुलाकात करके जशपुर जिले की जानकारी ली। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने नए पुलिस अधीक्षक विजय प्रसाद अग्रवाल को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जशपुर जिले के भौगोलिक दृष्टिकोण के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में महुआ से सेनिटाईजर, लड्डू, गुलाबजामून, गटागट बनाया जा रहा है। सेनिटाईजर की मांग अन्य राज्यों के साथ विदेशों में बढ़ी संख्या में है और कोरोना काल में लोग इसका बखूबी उपयोग कर रहे है।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कलेक्टर कावरे को जानकारी देते हुए कहा कि वे जशपुर जिले में वर्ष 2002-2003 में एसडीओपी जशपुर रह चुके है उन्होंने बताया कि वर्ष 1998 में नौकरी में पहली बार आए और सागर मध्यप्रदेश में उन्होंने प्रशिक्षण लिया। सन् 1999 में परिविक्षावधि में बैतूल मध्यप्रदेश में कार्य करने का मौका मिला। वर्ष 2002 में उन्होंने रायपुर के राजभवन में चीफ सिक्यूरिटी आफिसर के रूप में कार्य किया।
वर्ष 2002-2003 में एसडीओपी जशपुर रहे। 2003-2005 तक एसडीओपी जांजगीर, वर्ष 2005-2006 एसडीओपी धमतरी, वर्ष 2007-2008 तक किरणदूल कांकेर, वर्ष 2008 से 2009 तक एसडीओपी डोगरगढ़, वर्ष 2009 से 2011 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, वर्ष 2011 से 2012 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, वर्ष 2012 से 2013 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैनपुर, वर्ष 2013 से वर्ष 2016 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर, वर्ष 2016 से 2018 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर सिटी, वर्ष 2018 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग कार्यालय, वर्ष 2018 से 2019 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर सिटी, वर्ष 2019 से 2021 में सीओ सातवीं बटालियन भिलाई, एसपी पुलिस एकेडमी चन्द्रखुरी और वर्तमान 2021 में जशपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य भार ग्रहण किया है।