डायवर्सिटी पार्क के लिए विधायक ने वनमंत्री से मांगे 1 करोड़ बनेगा म्यूज़ियम, उद्यान, वॉकिंग ट्रैक एवं ओपन जिम : वोरा

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग। शहर में 14 करोड़ की लागत से बन रहे ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट के साथ ही बांध से लगे हुए क्षेत्र में ही दुर्ग भिलाई के बीचोबीच आम जनता को बायो डायवर्सिटी पार्क के रूप में 250 एकड़ का एक और मनोरंजन स्थल की सौगात मिलने जा रही है। काफी लंबे समय से उपेक्षित रहे क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पहल करने के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने पूरी सक्रियता से पार्क के विकास का बीड़ा उठाया है। पखवाड़े भर में ही दो बार दौरा करने के बाद उन्होंने पार्क में मनोरंजन एवं आमोद प्रमोद, स्वास्थ्य लाभ एवं पर्यावरण सुधार की संभावनाओं को देखते हुए इस संबंध में वन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर वहां के संसाधनों को विकसित करने के लिए 1 करोड़ रु की राशि स्वीकृत करने का आग्रह करते हुए कहा कि दुर्ग और भिलाई के मध्य में स्थित होने के कारण दोनों ही क्षेत्र की जनता को शहर के मध्य में वन क्षेत्र जैसा अनुभव और स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण का अहसास मिल सकेगा। डायवर्सिटी पार्क में विकास करने की अपार संभावनाएं हैं जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ की वन एवं वनांचल संस्कृति की जानकारी देने म्युज़ियम, पाथवे युक्त वाकिंग ट्रैक, ओपन जिम एवं चिल्ड्रन पार्क का निर्माण करने से लोगों का आकर्षण बढ़ेगा। वन मंत्री ने विधायक वोरा को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही राशि स्वीकृत कर शहरी क्षेत्र में स्थित वन क्षेत्र का विकास किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विशेष निर्देश पर राज्य में कई स्थानों पर शहरी वन विकसित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत दुर्ग में भी बायो डायवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है जहां 250 एकड़ में फैले इस क्षेत्र में वेटलैंड की वजह से अनेक प्रवासी पक्षियों का भी बसेरा होगा जिनकी बसाहट एवं ब्रीडिंग के लिए पूरे सरोवर में फेंसिंग कराई जा रही है। पार्क में ओपन थिएटर, लोटस पौंड एवं तालाबों में बोटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। भविष्य में यह पार्क पैराडाइस फ्लाई कैचर, ग्रे हर्निबल और व्हिसलिंग डक्स जैसे पक्षियों का आशियाना बनेगा। साथ ही मेमोरियल कॉर्नर में लोग अपने परिजनों के नाम से वृक्षारोपण कर प्रियजनों की स्मृतियां सुरक्षित रख सकेंगे।

Related Articles