46
दक्षिणापथ,पत्थलगांव।खबर का असर कलेक्टर महादेव कांवरे ने शनिवार शाम तक वेक्सीन उपलब्ध होने की बात कही रविवार से वेक्सिनेशन होगा फिर से शुरू बीते तीन दिनों से वेक्सिनेशन नही होने से अस्पतालों में पहुच रहे लोगो को वेक्सीन की अनुपलब्धता के कारण वापस लौटना पड़ रहा था जिस पे लोगो को काफी परेशानी हो रही थी जिस पर हमने वेक्सिनेशन सेंटर में ताले की खबर प्रसारित किया जिस पर जिले के संवेदनशील कलेक्टर महादेव कांवरे ने शनिवार शाम तक वेक्सीन उपलब्ध होजाने की बात कही जिससे रविवार से अब पुनः वेक्सिनेशन शुरू किया जा सकेगा।