दक्षिणापथ,दुर्ग। जिला सहकारी बैंक दुर्ग की नवीन शाखा झींट (पाटन) का उद्घाटन एवं मोबाइल बैंकिंग का वर्चुअल शुभारंभ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।इस समारोह में छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरूण वोरा वर्चुअल सम्मिलित हुए। ज्ञात हो कि जिला सहकारी बैंक किसानों के किसानों की बैंक है जहां किसानों को सहकारिता के माध्यम से खाद बीज एवं धनराशि बहुत ही कम दरों पर मुहैया कराई जाती है और साथ ही अन्य बैंकों की तुलना में उन्हें जमा राशि पर अधिक ब्याज दर प्रदान की जाती है मोबाइल बैंकिंग जैसी अत्याधुनिक सभी सुविधा उपलब्ध हो जाने से जहां एक और खातेदार एक क्लिक में कहीं पर भी किसी को भी NEFT आइएमपीएस और आरटीजीएस सहित इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तुरंत ही रुपए का स्थानांतरण कर सकता है। अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं।आज जिला सहकारी बैंक में मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो जाने से निश्चित ही सभी किसान भाइयों व खाताधारकों को इसका लाभ मिलेगा,और अन्य बैंकों से प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे।
20