विकासखंड बरमकेला के सभी ग्राम पंचायत को मिलेगा इसका लाभ
दक्षिणापथ, बरमकेला( सरोज श्रीवास)।टीकाकरण महाअभियान के तहत बरमकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा रायगढ़ जिला के बरमकेला विकासखंड के 96 ग्राम पंचायत 243 ग्रामों में भ्रमण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए विशेष जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण महाअभियान के इस रथ यात्रा का शुभारंभ करते हुए रायगढ़ के संवेदनशील कलेक्टर भीमसिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर सत्ती गुड़ी चौक कलेक्टर बंगला रायगढ़
से रवाना किया गया इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा, सचिव मुकेश अग्रवाल,अनिल गोयल, सोनू गोयल, धीरज अग्रवाल, भवानी ईजारदार, प्रकाश बैरागी, अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद बारीक एवं एनएसएस परिवार से शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक एवं प्राचार्य पी.डी. कामर्स कालेज रायगढ़ डॉ. सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक भोजराम पटेल, कार्यक्रम अधिकारी पी.डी. कॉमर्स कॉलेज से प्रो. ताम्रध्वज साय पैकरा, डॉ. गजेंद्र चक्रधारी बटमूल कालेज महापल्ली , सहित विभिन्न महाविद्यालय के स्वयंसेवकों में के.जी. कॉलेज से नीरज सहिस, नवीन कुमार दुबे, नीलू लहरे, यमुना यादव, यशोदा यादव, सरिता सिदार, पी.डी. कॉमर्स कॉलेज से लता सिदार, प्रियंका यादव, प्रीति राठिया, मुकेश सहीस इत्यादि स्वयं सेवकों की भागीदारी रही।
इस अवसर पर कलेक्टर भीम सिंह ने बरमकेला के चेंबर ऑफ कॉमर्स की गतिविधियों को जनहित की दिशा में सराहनीय कार्य बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि बरमकेला विकासखंड के साथ-साथ अन्य विकास खंडों में भी जागरूकता रथ को भ्रमण हेतु गति दिया जाए जिस पर चेंबर ऑफ कॉमर्स बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा ने इसे बरमकेला के साथ साथ सारंगढ़ रायगढ़ विकासखंड के भी दूरस्थ अंचल ग्रामों में जागरूकता के लिए भ्रमण कराने हेतु अपनी सहमति बताई । कलेक्टर भीम सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को भी रायगढ़ नगर के गली मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने का आह्वान किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों को चेंबर ऑफ कॉमर्स बरमकेला शाखा की ओर से कलम देकर सम्मानित किया गया एवं उनके सक्रिय भागीदारी के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।