दक्षिणापथ, दुर्ग। वार्ड क्रमांक 34 सरस्वती नगर में जैसे जैसे मोर मकान मोर चिन्हारी योजना मूर्त रूप ले रही है नगर निगम प्रशासन द्वारा स्लम बस्तियों का सर्वे कर नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है जिससे बघेरा एवं कण्डरा पारा के पट्टा धारी परिवारों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। अपना आशियाना टूटने एवं नई जगह पर शिफ्ट किए जाने के भय से घबराए हुए बस्ती वासी सैकड़ों की संख्या में विधायक अरुण वोरा के घर पहुंचे एवं अपना घर बचाने की गुहार लगाई। विधायक वोरा ने बस्ती वासियों की बात सुनने के बाद निगम अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि प्रदेश में गरीबों को पक्का मकान देने के लिए मोर जमीन मोर मकान एवं मोर मकान मोर चिन्हारी दो तरह की योजनाएं शुरू की हैं। जहाँ पट्टा धारी लोगों को उन्हीं की जमीन पर मकान बनाने अनुदान दिया जाता है वहीं पट्टा विहीन निवासियों को मोर मकान मोर चिन्हारी के अंतर्गत फ्लैट सिस्टम से बनाए गए सर्वसुविधायुक्त मकान दिए जाते हैं उन्होंने कहा कि मकान आबंटन जनभावनाओं के अनुरूप होना चाहिए 40-50 वर्षों से निवासरत बघेरा निवासी अपने निवास का स्थान नहीं छोड़ना चाहते वहीं वार्ड क्रमांक 34-35 के लोग आवास योजना में प्राथमिकता चाहते हैं जिसमें कहीं कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। निगम के सर्वे में लोगों की राय के अनुसार ही शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। श्री वोरा ने चर्चा के बाद निवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप पट्टों के आबंटन एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है किसी को भी बेघर नहीं होने दिया जाएगा।
बघेरा एवं सरस्वती नगर में नहीं होगा कोई बेघर, जनभावनाओं के अनुरूप होगा मकानों का आबंटन : वोरा
by sadmin
37