-लाखों रुपए के सट्टा पट्टी के साथ 42 हजार 100 रुपए बरामद
दक्षिणापथ, दुर्ग। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत बुधवार को थाना दुर्ग क्षेत्र के गया नगर एवं आपापुरा में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई आपपुरा में 6 सट्टेबाजों को नकदी रकम 28 हजार 400 के साथ तथा गया नगर में तीन आरोपियों को नकदी रकम 13 हजार 700 के साथ सट्टा खिलाते पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 का जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, फारुख खान, धीरेंद्र यादव, चित्रसेन साहू की भूमिका सराहनीय रही। पकड़े गए आरोपियों में आपापुरा दुर्ग सुरेखा ढीमर पति रमेश ढीमर उम्र 30 साल साकिन आपापुरा, विमला सपहा पति स्वर्गीय रामरतन 40 साल आपापुरा, भूषण साहू पिता अमर सिंह साहू 55 साल, राम कुमार पिता दुर्जन गोड 55 साल पिपरछेड़ी, अनिल कुमार बारले पति प्रहलाद राम 39 साल गुप्सीडीह, ओम प्रकाश निषाद पिता धनवार निषाद 40 साल ग्राम मालूद बिलौदी, रमाकांत गुप्ता पिता स्व. सिद्ध गोपाल 52 साल गया नगर, राजेंद्र शर्मा पिता एससी शर्मा 58 साल मठपारा को गिरफ्तार कर उनसे जब्ती रकम 42 हजार 100 रूपए नगद एवं सट्टा पट्टी बरामद किया गया।
29