–आपातकाल हमारे देश के स्वर्णिम इतिहास का काला अध्याय – भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय
दक्षिणापथ, दुर्ग। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी की नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा अपने स्वार्थ को पूर्ण करने के उद्देश्य से देश में जबरन में आपातकाल थोपा गया था जिसके कारण देश में हजारों लोगों की गिरफ्तारियां हुई थी इसमें से कुछ ऐसे भी लोग थे जो जनसंघ से जुड़े हुए थे ऐसे लोगों को मीशा बंदियों के नाम से जाना जाता है भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्येक वर्ष इनका सम्मान किया जाता है इसी को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी एवं सम्मान का कार्यक्रम जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर की अध्यक्षता में आयोजित की गई आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थित रहे उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डेय पूर्व संसदीय सचिव एवं व्यापारिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन वरिष्ठ भाजपा नेता जागेश्वर साहू महामंत्री ललित चंद्राकर नटवर ताम्रकार उपस्थित रहे आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग शहर में निवासरत मीसाबंदी गोवर्धन जायसवाल एवं जनार्दन सिंह ठाकुर नारियल एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया।
आपातकाल के ऊपर आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल हमारे देश के स्वर्णिम इतिहास का सबसे काला अध्याय हैं आपातकाल की रचयिता देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्वाचन को कोर्ट ने निष्कासित किया था और इस निष्कासन से बचने को लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति के साथ में मिलकर उन्होंने देश में आपातकाल लगा दिया और तो और इस आपातकाल की खबर देश की जनता तक न पहुंच सके इसलिए रातों-रात तमाम अखबार के कारखानों की लाइट काट दी गई इस आपातकाल के दौरान देश में हजारों लोगों की गिरफ्तारियां हुई जिसमें जो जनसंघ के नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी गई उन्हें लगभग 23 से 24 माह तक कारावास में रहना पड़ा जिन्हें आज हम मीसाबंदी के नाम से जानते हैं सही मायने में कहा जाए तो हमारे देश पर काला धब्बा है।
जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ शिव कुमार तमेर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान कहा कि आपातकाल के शब्द को सुनकर ही मन में यह भाव आता है कि वह कितना भयानक मंजर रहा होगा की एक व्यक्ति के स्वार्थ के कारण पूरा देश आपातकाल की विभीषिका को झेला होगा और इस दौर को झेलने वाले लोगों की मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं। आयोजित कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार ने किया और आभार ललित चंद्राकर ने किया।
आयोजीत कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा चैनसुख भट्टड जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन अनिल साहू मंत्री जितेंद्र साहू मनोज मिश्रा मनीषा डहरे आई टी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर दीपक चोपड़ा गिरेश साहू जितेंद्र यादव श्रवण देशमुख नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा मंडल महामंत्री तेखन सिन्हा राकेश यादव विजय ताम्रकार बंटी चौहान पोषण साहू सुदर्शन गिरी डॉ हर्ष साहू युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उपासना चंद्राकर मनोज टावरी स्वरूप लता पांडे संतोष मार्कंडेय संतोष कोसरे नरेंद्र बंजारे गौरव शर्मा राहुल दीवान जसवंती यादव रजा खोखर विपिन चावड़ा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे यह जानकारी ज़िला मीडिया प्रभारी क़ेएस चौहान ने दी।
41
previous post