48
दक्षिणापथ, दुर्ग। अयोध्यापति भगवान श्रीराम की असीम कृपा से श्रीराम दरबार सेवा समिति एवम समस्त श्रद्धालुओं के सहयोग से नवनिर्मित श्रीराम दरबार मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 2 से 4 जुलाई तक राम नगर उरला वार्ड 57 में किया जा रहा है ।
महोत्सव के आचार्य पंडित पवन दिवेदी ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम के तहत 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे से पंचाग पूजा, मंडप प्रवेश,कर्मकुटी वेदी पूजन,अग्नि स्थापना,प्रधान देवता पूजन,जलधिवास, 3 जुलाई को अनाधिवास, आवहनित देवताओं का हवन मूर्ति महाभिषेक,स्याधिवास आरती एवं 4 जुलाई को शिखर प्रसाद पूजन, पिंडिका पूजन,देव प्रतिमा स्थापना, पूर्णाहुति,आरती, महाप्रहाद का वितरण होगा ।समिति के सभी सदस्यों एवं श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।