दक्षिणापथ, दुर्ग। अग्रवाल समाज महिला मंडल ने चार निर्धन कन्यायों के विवाह में मदद कर मानव सेवा का बड़ा परिचय दिया है।कोरोनाकाल ऊपर से लॉकडाउन लगने के कारण लोगों के आय के साधन सीमित हो जाने के कारण पिता को अपनो बच्चियों की शादी करना मुश्किल ही नही कठिन हो रहा था, ऐसे में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने आगे बढ़कर जरुरतमंद कन्याओ के विवाह में मदद का बीड़ा उठाया। निर्जला एकादशी को वैसे भी दान पुण्य का महत्व होता है और बूँद बूँद से घड़ा भरता है। थोड़ी-थोड़ी सबकी मदद से चार बच्चियों के जीवन में खुशियों की रंग भरा गया। विवाह समारोह में चारों कन्याओं को चुनड़ी उढ़ाकर व तिलक लगाकर जहां अग्रवाल महिला समाज की अध्यक्ष संगीता रजगडिय़ा व सचिव मंजु रुंगटा ने उनका स्वागत किया। वहीं संरक्षक नीलम अग्रवाल व उषा अग्रवाल ने फल व मेवे से उनकी गोद भरकर उनके सुखी जीवन की कामना की। सरिता गोयल, वंदना गुप्ता में गिलोय के पौधे देकर उनके खुशहाल जीवन को हर भरा व निरोगी रहने की भगवान अग्रसेन से प्रार्थना की। सहयोग राशि के साथ गोदरेज अलमारी, ड्रेसिंग टेबल ,घरेलू ज़रूरत का सामान के साथ फलों से भरी टोकरी व हरे भरे जीवन का प्रतीक पेड़ भी उन्हे उपहार स्वरुप प्रदान किया गया। मानव सेवा से जुड़े इस कार्य में समाज की विजिया भूमिका बंसल, अंजु मित्तल,आशा रुंगटा,निर्मला बंसल, अनीता बंसल, दीप्तिबंसल, सुमन अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, सारिका गोयल, पिंकी अग्रवाल, गायत्री जिंदल, सरला सिंघानिया, शशि गोयल, सरोज राकेश अग्रवाल, ममता अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, वर्षा बंसल, अनिता गौरीशंकर, अनिता नवल एवं अन्य महिलाओं ने योगदान दिाय। इस नेक कार्य के लिए अग्रवाल महिला मंडल के सदस्यों को बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला और उन्हे कन्यादान का सुख प्राप्त हुआ। अध्यक्ष संगीता राजगढिय़ा ने इस कार्य में सहयोग के लिए सभी का आभार माना है। उन्होने कहा है कि आगे भी इस तरह के कार्य किए जाएंगें।
51