दक्षिणापथ, रायगढ़(सरोज श्रीवास)। घरघोड़ा”’एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना के घरघोड़ा स्थित कार्यालय में परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक, रमेश खेर, एवं अध्यक्षा तिलोत्तमा महिला समिति, श्रीमती सुषमा खेर, और तलाईपाली परियोजना के अधिकारियो/कर्मचारियो के परिजन एवं सहयोगी संस्था के कर्मचारियो ने कोविड 19 का पालन करते हुए योगाचार्य श्री चंद्रिका बेहरा के दिशा निर्देशन में दिनांक 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दुनिया भर में हर साल 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि मानव सभ्यता की शुरुआत से ही योग किया जा रहा है 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी। पूरे विश्व में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया।
योग का अर्थ है जोड़ना. जीवात्मा का परमात्मा से मिल जाना, पूरी तरह से एक हो जाना ही योग है। योग तन, मन, व्यक्तित्व और आध्यात्मिकता का विकास करता है शरीर की क्रियाशीलता को बढ़ाने और बेहतर सेहत के लिए योग करना बेहद महत्वपूर्ण है। योगाभ्यास के दौरान योगाचार्य ने कुल 42 योग के बारे में बताए एवं प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख रमेश खेर, मुख्य- महाप्रबंधक, तलाईपाली, ने सम्बोधन में कहा योग करने से स्वस्थ मस्तिष्क एवं शरीर का निर्माण होता है। हम सबको अपने व्यस्त जीवन में योग के लिए जरूर समय निकालना चाहिए एवं नियमित रूप से इसको व्यवहार में लाना चाहिए। कोरोना काल में योग की भूमिका और भी महती है। इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें शारीरिक और मानसिक रूपं से मजबूत होना पडे़गा जो कि योग से ही संभव है।
41