दक्षिणापथ,दुर्ग। सामाजिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक, खेल एवं जन सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था छत्तीसगढ़ मंच ने विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को पूर्व संध्या पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया । मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सारेगामा फेम अर्पिता कर संरक्षक चंद्रिका दत्त चंद्राकर ,तुलसी सोनी, श्रीमती नीलम सोनी ,दिनेश जैन ,हरीश सोनी के विशेष उपस्थिति में संगीतमय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने उपस्थित समस्त गायक कलाकारों को विश्व संगीत दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मंच एवं समस्त गायक कलाकारों ने महान एथलीट स्व. मिल्खा सिंग एवं कोरोना से मृत लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
तुलसी सोनी के सफल संचालन में उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त गायिका पूर्वा श्रीवास्तव, श्रीमती आरती साहू, तुलसी सोनी ,हरीश सोनी, भाविनी अग्रवाल ,आसना परवीन, पुष्पांजलि हिरवानी, श्रीजा दलाल ,अन्वेषा गुप्ता , प्रणव सोनी ,प्रियांश श्रीवास्तव, शुभम दीक्षित, निम्मित मटियारा, फरिश्ता पीटर ने बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्रीमती सोनिया दलाल श्रीमती गुप्ता अय्यूब मंसूरी सहित अन्य
लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।