19
दक्षिणापथ, दुर्ग । राज्य स्तरीय किड्स मॉडलिग 2021 की विजेता नायरा रंगारी का कहना है की मुझे लगता है पापा मेरे सबसे प्यारे पापा है। नायरा ने उंगली पकड़कर चलना सीखा ओर चलते चलते पापा का नाम रोशन करने के लिए मात्र 5 साल 11 माह में भारत और छ्त्तीसगढ की सबसे कम उम्र की लड़की नायरा ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ( स्टोरी टेलिंग) 2020 में सबसे कम उम्र में अपना नाम दर्ज करने का गौरव प्राप्त हुआ है।
जिसके लिए खुद नायरा ने अपने प्यारे पिताजी को इंडिया बुक में नाम दर्ज करने के लिए उंगली पकड़कर चलने वाले पिताजी को मनाती है। और सारे बच्चो के लिए यही सन्देश देना चाहती है की सारी खुशी , सपने पिताजी को हमेशा देते रहे।