117 वर्ष पुराने जेआरडी स्कूल का 36 लाख से होगा जीर्णोद्धार विधायक एवं महापौर ने किया भूमिपूजन

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग।वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के लगातार प्रयासों से 117 वर्ष पुराने झाड़ूराम राम देवांगन शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जर्जर हो चुके हिस्से का 36 लाख की लागत से जीर्णोध्दार का बहुप्रतीक्षित कार्य अब प्रारंभ होगा। विधायक वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव एवं एमआईसी अब्दुल गनी, हामिद खोखर, दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, जमुना साहू, जयश्री जोशी की मौजूदगी में संधारण कार्य का भूमिपूजन किया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान विगत डेढ़ वर्षों से स्कूलों में कक्षाएं नहीं लग रही हैं प्रथम लॉक डाउन के समय से ही विधायक वोरा ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जेआरडी स्कूल एवं आदर्श कन्या स्कूल के जीर्ण शीर्ण हुए कमरों का संधारण स्कूल को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए डीएमएफ से 1-1 करोड़ रु की मांग प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर से की थी जिसके प्रथम किश्त के रूप में 26 लाख रु की राशि आदर्श कन्या विद्यालय हेतु एवं 36 लाख रु की राशि जेआरडी स्कूल के लिए स्वीकृत की गई। श्री वोरा ने भूमिपूजन के अवसर पर अपने स्कूल के दिनों के संस्मरण साझा करते हुए कहा कि मल्टीपर्पस स्कूल ने बीते वर्षों में कई मेधावी छात्र देश प्रदेश को दिए हैं जो आईएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, जनसेवक के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षा के बेहतर स्तर के साथ ही सर्वसुविधा भवन एवं मूलभूत सुविधाएं होना भी आवश्यक है जिससे छात्र छात्राएं सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें। महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से जल्द ही शहर के स्कूलों का कायाकल्प करने प्रस्ताव भेजा जाएगा एवं साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था बेहतर की जाएगी। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार साहू, महीप सिंह भुआल, एल्डरमैन राजेश शर्मा, रत्ना नारमदेव, अंशुल पांडेय, विजेंद्र भारद्वाज, वार्ड 39 की पार्षद पुष्पा वर्मा सहित विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ कल्पना द्विवेदी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Related Articles